CRIME

घात लगाए बैठे देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

मौत

जालौन, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम खेत से चारा लेकर लौट रही 50 वर्षीय महिला की देवर ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामश्री पत्नी संतोष कुमार उम्र करीब 50 वर्ष निवासी फतेहपुरा टीहर बुधवार की देर शाम खेत से चारा लेकर लौट रही थी। तभी घात लगाए देवर शिवकुमार व उसके साथियों ने उमरी माइनर पर रामश्री की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

महिला को देवर कई बार घर से निकलने की धमकी भी दे चुका था। जिस पर महिला द्वारा कई बार आईजीआरएस के साथ थाने में शिकायती पत्र भी दिया गया लेकिन रामपुरा पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

मृतिका संतोष कुमार की दूसरी पत्नी थी एवं अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गई है। मृतिका के संतोष से एक पुत्र था। तीन पुत्र पहली पत्नी से थे।

वहीं, पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top