HEADLINES

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 को पहुंचेंगे गंगोत्री के शीतकालीन वास मुखवा गांव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

-उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को मिलेगा प्रोत्साहन

-प्रस्तावित यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारियां तेज

-मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 फरवरी को शीतकालीन यात्रा पर उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि कार्यक्रम को लेकर संबंधित विभाग तैयारियां समय पर पूरी कर लें। व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में अभी से जुट जाएं। मुख्य सचिव रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर प्रदान करेगा, लिहाजा इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं व क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाय। मुख्य सचिव ने कहा कि वे व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं हर्षिल-मुखवा पहुंचेंगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मुखवा मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सचिव पर्यटन को हर्षिल में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन ने प्रस्तावित कार्यक्रमों व अपेक्षित व्यवस्थाओं के बारे में प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग तुरंत सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। इस अवसर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top