Uttar Pradesh

बीजलपुर में बन सकता है मिनी स्टेडियम

स्टेडियम के लिए जमीन को देखते अधिकारी

हाथरस ,12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सादाबाद कस्बा देहात के युवा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम स्थापित किए जाने की मांग पर अड़ गए हैं। इसलिए सहपऊ क्षेत्र के गांव लोधई में मिनी स्टेडियम तैयार करने का प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन तहसील मुख्यालय से लोधई गांव की दूरी अधिक होने के चलते युवाओं ने इसका कड़ा विरोध किया है। अब क्षेत्र के गांव बीजलपुर में मिनी स्टेडियम बनाए जाने के लिए जमीन का मुआयना किया गया है।

गत दिनों अजहरुद्दीन के नेतृत्व में दर्जनों युवक युवतियों ने कलेक्ट्रेट तक मार्च करते हुए जिलाधिकारी को मिनी स्टेडियम की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद युवा मिनी स्टेडियम के लिए विधायक गुड्डू चौधरी से भी मिले थे। विधायक गुड्डू चौधरी ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर युवाओं के हित में क्षेत्र में मिनी स्टेडियम तैयार कराई जाने की मांग की थी। इसके बाद सहपऊ क्षेत्र के गांव लोधई में जमीन चिन्हित कर मिनी स्टेडियम तैयार करने का प्रस्ताव पास किया गया था। युवाओं का कहना है कि लोधई गांव की दूरी तहसील मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर है। जबकि निकट के गांव मकनपुर में एक स्टेडियम मौजूद है, जहां छोटी-मोटी सुविधाओं के साथ युवा खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य तराश रहे हैं। इसलिए मिनी स्टेडियम सादाबाद के किसी नजदीकी गांव में तैयार किया जाना चाहिए। इससे युवाओं को राहत मिल सके। अजहरुद्दीन, मौसम शर्मा, हरेंद्र कुमार, अमन चौधरी, सुनील जुरैल, ओमवीर सिंह, अमित, कपिल कुमार, प्रिया पाल, लकी, कन्हैया लाल, विवेक, आसिफ, अंशुल चौधरी आदि ने एसडीएम संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मिनी स्टेडियम सादाबाद के नजदीक बनाए जाने की मांग की। इस पर सुनवाई करते हुए खंड विकास अधिकारी अन्य कुछ अधिकारियों के साथ क्षेत्र के गांव बीजलपुर पहुंचे। मौके पर प्रधान साबिर मलिक मौजूद रहे। गांव में एक जमीन का मुआयना किया गया। इसकी पैमाइश आदि के लिए राजस्व टीम को निर्देश दिए गए हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बीजलपुर में मिनी स्टेडियम बनकर तैयार होगा। इससे क्षेत्र के युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली है।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top