Madhya Pradesh

शिवपुरी : हाथ से मैला उठाने जैसी प्रथा का अब नहीं है प्रचलन, समस्त सीएमओ से बैठक में ली जानकारी

रिस्पांसिबल सैनिटेशन अथॉरिटी की जिला सतर्कता समिति की बैठक हुई आयोजित

शिवपुरी, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । हाथ से मैला उठाने की प्रथा प्रचलन में ना रहे। मेला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 में लाया गया, जिसके अंतर्गत जिला सतर्कता समिति गठित की गई हैं।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन पर प्रतिबंध और उनका पुनर्वास के लिए कार्य करने वाले संगठन से संबंधित सामाजिक कार्यकर्ता, सफाईकर्मी समुदाय से संबंधित प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस कुप्रथा पर प्रतिबंध को लेकर चर्चा की गई। सभी नगर पालिका अधिकारियों से जानकारी ली गई कि कहीं ऐसी कोई प्रथा प्रचलन में तो नहीं है। यह व्यक्ति के मानव अधिकारों का उल्लंघन है। किसी भी नगरीय निकाय या ग्रामीण क्षेत्र में जिले में कहीं पर भी इस प्रकार की प्रथा अब प्रचलन में नहीं है। वर्ष 2023 में डॉ बलराम सिंह वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया केस में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में नमस्ते पोर्टल भी बनाया गया है। बैठक में सीएमओ द्वारा बताया गया कि अब नगरीय निकायों में मशीनों द्वारा सफाई की जा रही है। सफाईकर्मियों के लिए सामग्री उपलब्ध हैं। इसके अलावा अन्य प्रतिनिधियों से भी जानकारी ली गई।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top