Maharashtra

पूर्व विधायक राजन सालवी का शिवसेना यूबीटी के उपनेता पद से इस्तीफा, शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे

मुंबई, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के पूर्व विधायक राजन सालवी ने बुधवार को पार्टी के उपनेता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सालवी गुरुवार को शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल होंगे।

राजन सालवी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए शिंदे समूह की शिवसेना में जाने का निर्णय लिया है। इसी वजह से आज उन्होंने शिवसेना यूबीटी के उपनेता पद सहित अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया है। राजन सालवी ने कहा कि गुरुवार को तीन बजे ठाणे में आनंद आश्रम में वे अपने समर्थकों सहित शिंदे समूह में शामिल होंगे।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी उनकी पार्टी में आना चाहता है, उसका स्वागत किया जाएगा। शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे के सिद्धांतों पर चल रही है। इस विचारों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा काम करने वालों जरूरत है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top