Haryana

सोनीपत में सड़क सुरक्षा अभियान जारी,सौ  वाहनों के चालान

12 Snp-9  सोनीपत: यातायात पुलिस का सड़क सुरक्षा विशेष         अभियान के अंतर्गत चालान करते हुए।

सोनीपत, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

यातायात पुलिस का सड़क सुरक्षा विशेष अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। अभियान के

तहत भारी वाहनों द्वारा बाईं लेन में चलने के नियमों का उल्लंघन करने पर बुधवार को

101 चालान किए गए। मंगलवार को 99 चालान काटे गए थे। पुलिस

उपायुक्त ट्रैफिक, सोनीपत नरेंद्र कादयान के निर्देशानुसार, सड़क दुर्घटनाओं में कमी

लाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जा

रहा है। पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन के आदेशानुसार, ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए

हैं कि मोटर वाहन अधिनियम-2017 के तहत भारी वाहन और गति-सीमा से प्रतिबंधित वाहन बाईं

लेन में ही चलें। इससे ओवरटेक के दौरान किसी भी वाहन चालक को कठिनाई न हो और सड़क हादसों

से बचा जा सके। पुलिस

प्रवक्ता के अनुसार, एनएच -44 केजीपी हाईवे, केएमपी 334बी, और गोहाना-पानीपत नेशनल

हाईवे पर पुलिस टीमों ने निगरानी रखी। बाईं लेन में न चलने वाले 101 भारी वाहनों पर

कार्रवाई की गई। पुलिस

उपायुक्त ट्रैफिक ने वाहन चालकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें

और बाईं लेन में चलें। इससे यातायात सुव्यवस्थित होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top