Madhya Pradesh

राजगढ़ः संत रविदास जयंती पर निकला चल समारोह, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत

निकला चलसमारोह, जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत

राजगढ़, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर बुधवार को अहिरवार समाज ने ब्यावरा नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें समाजजन ने मोहनीपुरा धर्मशाला से विशाल चल समारोह निकाला जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनःधर्मशाला पहुंचा, जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

संत रविदास की जयंती पर समाजजन ने नगर में चलसमारोह निकाला, जो मोहनीपुर धर्मशाला से शुरु होकर अहिंसाद्वार, पीपल चौराहा, अम्बेडकर चौराहा से होते हुए पुनः धर्मशाला पहुंचा। चल समारोह का जगह-जगह धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया। धर्मशाला में पहुंचने पर समाज के लोगों ने संत रविदास की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर वरिष्ठजनों के द्वारा समाज की नवीन धर्मशाला का शुभारंभ किया साथ ही संत शिरोमणि की प्रतिमा की स्थापना और अनावरण किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्व वक्ताओं ने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया, उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार से ही समाज का समग्र विकास किया जा सकता है। समाज के लोगों ने सामाजिक बुराईयों को दूर करने और शिक्षा के स्तर बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top