
कोलकाता, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर अस्पताल में हुए वित्तीय घोटाले से जुड़े मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार, बुधवार को ही आरोपितों के वकीलों को सभी आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए गए। इन दस्तावेजों की जांच के लिए शनिवार तक का समय दिया गया है। उस दिन अदालत में आरोपितों के वकील अपनी दलीलें पेश कर सकेंगे।
मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान कोलकाता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जयमाल्य बागची और न्यायमूर्ति गौरांग कांत की पीठ के समक्ष आर.जी. कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष के वकीलों ने सीबीआई पर दस्तावेज अधूरे देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि सीबीआई ने 462 दस्तावेजों में से अब तक केवल 216 ही उपलब्ध कराए हैं। ऐसे में अधूरे दस्तावेजों के आधार पर सुनवाई कैसे संभव होगी? इस पर अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया कि बुधवार तक सभी दस्तावेज आरोपितों के वकीलों को सौंप दिए जाएं।
अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह की वित्तीय अनियमितताएं प्रशासन पर गहरा असर डालती हैं और इससे स्वास्थ्य प्रणाली एवं प्रशासनिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसलिए जनता के हित में बिना किसी देरी के मामले की सुनवाई जल्द शुरू होनी चाहिए।
कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सीबीआई ने बुधवार को सभी दस्तावेज अलिपुर स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सौंप दिए। इसके बाद संदीप घोष के वकीलों ने दस्तावेजों की समीक्षा के लिए समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अब शनिवार तक उन्हें दस्तावेजों की जांच करनी होगी और अदालत में अपनी दलीलें पेश करनी होंगी। यदि दस्तावेजों को लेकर कोई आपत्ति होती है, तो वह भी उसी दिन अदालत के समक्ष रखी जाएगी।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दस्तावेजों के सौंपे जाने से अब सुनवाई की प्रक्रिया तेज होगी और जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
