
राजगढ़, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भोजपुर थाना क्षेत्र में शर्मा ढ़ाबा के सामने रिवर्स करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक पीछे से कंटेनर से टकरा गया, हादसे में 32 वर्षीय कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके शव को मशक्कत के बाद गैसकटर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित शर्मा ढ़ाबा के सामने रिवर्स करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक पीछे से कंटेनर से टकरा गया। हादसे में कंटेनर चालक सुभाषचंद्र जाखर (32) साल निवासी राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की जोरदार टक्कर से कंटेनर चालक बुरी तरह फंस गया, जिसके शव को गैसकटर की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
