CRIME

लखनऊ में बुर्के वाली टप्पेबाज महिला गिरफ्तार, दुकान से की थी जेवर की टप्पेबाजी

खुलासा करते अधिकारी, साथ टप्पेबाज महिला

लखनऊ, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । चौक थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से ज्वेलरी से भरे डिब्बे की टप्पेबाजी करके भागने वाली महिला को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। महिला चोरी का माल लखनऊ में अपने परिचित के यहां रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

डीसीपी पश्चिमी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि श्री कृष्ण रास्तोगी की चौक बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। उन्होंने नौ फरवरी को चौक थाना में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी दुकान में एक बुर्के वाली महिला पायल खरीदने के बहाने आयी। ज्वेलरी देखते समय महिला ने कर्मचारी का ध्यान भटकाकर डिब्बे से भरा आभूषण लेकर फरार हो गयी। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर बुर्के वाली महिला की तलाश में सौ से अधिक सीसीटीवी खंगाले। सर्विलांस टीम की मदद लेकर पुलिस ने गोरखपुर के राजघाट निवासी बच्चन की पुत्री अफसरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने टप्पेबाजी की बात स्वीकारते हुए ज्वेलरी लखनऊ में सराय आगमीर चौक निवासी चुन्नू के घर से 629,6 ग्राम के आभूषण बरामद कर लिया है। बाजार में जेवर की कीमत करीब 70 लाख रुपये है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top