Haryana

सोनीपत: संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का संदेश आज भी प्रासंगिक: जसबीर दोदुआ

12 Snp-6  सोनीपत: संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती         के अवसर पर गांव जाजी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने उन्हें         नमन करते हुए।

सोनीपत, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । संत

शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती के अवसर पर बुधवार को गांव जाजी में आयोजित कार्यक्रम

में भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदुआ ने उन्हें नमन किया। उन्होंने संत रविदास जी के चित्र

पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और जयंती की शुभकामनाएं दीं। जसबीर

दोदुआ ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज को एकता, मानवता और भाईचारे का संदेश दिया,

जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि संतो और महापुरुषों के दिखाए मार्ग

पर चलकर हमें समाज भलाई के कार्य करने चाहिए। संत रविदास जी का चिंतन किसी एक जाति

तक सीमित नहीं था, बल्कि पूरी मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत था। उनकी शिक्षाएं पूरे

विश्व में अनुकरणीय बनी हुई हैं।

उन्होंने

कहा कि संत रविदास जी ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना की तथा समाज सुधारक की भूमिका

निभाई। उनके उपदेश सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने वाले हैं। संत

रविदास जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर हम देश की तरक्की में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने

बताया कि हरियाणा सरकार ने संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना शुरू

की है, जिसके तहत संतों और महापुरुषों की जयंतियां व शताब्दियां सरकारी स्तर पर मनाई

जाती हैं। इसी योजना के तहत संत रविदास जयंती के साथ-साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर,

संत कबीरदास और भगवान वाल्मीकि की जयंती भी राज्य स्तर पर मनाई जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top