HimachalPradesh

गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक: डॉ. सिकंदर कुमार

डॉक्टर सिकंदर कुमार रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर

शिमला, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने आज नादौन विधानसभा क्षेत्र के ढगोह स्थित अपने पैतृक गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जन्म जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर उन्होंने गुरु रविदास जी को नमन करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक और सार्थक हैं, जितनी उस समय थीं। उन्होंने समाज को एकता, समानता, प्रेम और मानवता का उपदेश दिया और अपने दोहों व कविताओं के माध्यम से जाति-पाति और ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर समरसता का संदेश दिया।

डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि गुरु रविदास जी के आदर्श और विचार समाज में भाईचारा और शांति स्थापित करने के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के इस पावन अवसर पर गुरु रविदास जी के जन्म स्थल वाराणसी में क्षेत्र के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए हैं। डॉ. सिकंदर ने कहा, नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने स्वयं गुरु रविदास जी के जन्म स्थल पर जाकर इस क्षेत्र के विकास के लिए इतनी बड़ी सौगात दी है।

उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में रविदास जयंती पर करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देशभर में 80.35 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जिनमें अधिकतर लोग इस समाज से संबंधित हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं में भी समाज के वंचित और गरीब तबके को प्राथमिकता दी जा रही है।

इस अवसर पर डॉ. सिकंदर कुमार ने रविदास मंदिर में लंगर सेवा में भाग लेकर श्रद्धालुओं के साथ सहभोज किया और उन्हें गुरु रविदास जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top