HEADLINES

जयंती पर जेपी नड्डा ने संत रविदास को किया नमन

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संत रविदास जयंति पर की पूजा अर्चना

नई दिल्ली, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को जयंती के दिन

संत शिरोमणि गुरु रविदास काे नमन किया। नड्डा ने गुरु रविदास की शिक्षाओं को चरित्र निर्माण के लिए अनुकरणीय बताया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बुधवार को करोलबाग स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे और संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम, सांसद योगेन्द्र चांदोलिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने संत रविदास का एक अनमोल वचन साझा करते हुए साेशल मीडिया पर लिखा, ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ों सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न।। कर्म को सर्वाेपरि मानकर सभी के उत्थान के लिए समाज में समानता का मार्ग दिखलाने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदासजी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ। सामाजिक समरसता का संदेश देती उनकी शिक्षाएं आज भी एकता, सद्भावना व चरित्र निर्माण के लिए सर्वथा अनुकरणीय हैं।‘

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top