Haryana

हिसार : पिस्तौल के बल पर शराब से भरी गाड़ी छीनने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

शराब से भरी गाड़ी छीनने के तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

हिसार, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने पिछले माह 20 जनवरी की रात को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा शराब से भरी आयशर गाड़ी छीनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सूर्यनगर निवासी रोहित उर्फ गिन्नी, साहिल उर्फ लिंदू और न्यू मॉडल टाउन निवासी परमदीप शामिल है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में थाना अर्बन एस्टेट में 20-21 जनवरी की रात में तीन युवकों द्वारा पिस्तोल के बल पर एक शराब से भरी आयशर गाड़ी छीने जाने के बारे सूचना मिली प्राप्त हुई थी। इसमें शिकायतकर्ता कलिंगा भिवानी निवासी संदीप कुमार ने बताया कि 20-21 जनवरी की रात आयशर गाड़ी में करनाल के कुटेल से शराब भरकर हिसार इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गोदाम में खाली करने के लिए लाया था और आधी रात के बाद उसे गोदाम नहीं मिला। उसने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों से गोदाम का पता पूछा तो उन्होंने देसी कट्टा दिखा मोबाइल फोन, पांच हजार नकदी और शराब से भरी आयशर गाड़ी छीन कर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक्टिव हुई अर्बन एस्टेट थाना पुलिस टीम से एएसआई विरेंद्र और मुख्य सिपाही राजसिंह ने पीछा करते हुए छीनी गई शराब की गाड़ी को दो घंटे के अंदर ही हिसार के सेक्टर 27-28 क्षेत्र से बरामद कर लिया था। पुलिस को पीछे देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ भाग गए। पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों रोहित उर्फ गिन्नी, साहिल उर्फ लिंदू और परमदीप को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा छीनी गई शराब से भरी गाड़ी और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी पहले ही बरामद की जा चुकी है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top