HimachalPradesh

नाहन मेडिकल कॉलेज की अनदेखी कर रही कांग्रेस सरकार : बिन्दल

फाइल फोटो : राजीव बिंदल

नाहन, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नाहन की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसे फिर से 2017 से पहले की स्थिति में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस अस्पताल से डॉक्टर जा रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है। पिछले 26 महीनों से अस्पताल में काम ठप पड़ा है और इसके बावजूद कांग्रेस नेता इसका दोष भाजपा पर मढ़कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र के हजारों मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। वर्ष 2017 से पहले यह अस्पताल केवल 12-15 डॉक्टरों के साथ एक साधारण अस्पताल था, लेकिन वर्तमान में यहां 120-125 चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं।

डॉ. बिंदल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए 265 करोड़ रुपये, नर्सिंग कॉलेज के लिए 70 करोड़ रुपये और मातृ एवं शिशु अस्पताल के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी धनराशि होने के बावजूद कांग्रेस सरकार इसका उपयोग क्यों नहीं कर रही और अस्पताल के मुद्दे पर राजनीति क्यों कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पहले से चल रहे कार्यों को रोक दिया है और नए कामों के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की कन्फ्यूज्ड सरकार और कन्फ्यूज्ड नेतृत्व यह तय नहीं कर पा रहा है कि आखिर अस्पताल को कहां स्थानांतरित करना है। कभी नई जगह तलाशने की बात होती है, तो कभी नाहन में ही अस्पताल बनाए रखने की घोषणा की जाती है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि कांग्रेस सरकार तुरंत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के रुके हुए कार्यों को शुरू करे और क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी, तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

डॉ. बिंदल के इस बयान ने अस्पताल की अनदेखी को लेकर राजनीतिक बहस को एक बार फिर तेज कर दिया है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top