Haryana

फरीदाबाद : शातिर चोर गिरफ्तार, तीन वारदातें सुलझी 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व बरामद सामान।

फरीदाबाद, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर तीन अलग-अलग वारदातों काे सुलझाने का दावा किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-19 की टीम ने आरोपी पंकज कुमार को ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार किया, जो शुभम कॉलोनी इस्माइलपुर पल्ला का रहने वाला है। डीसीपी सेंट्रल उषा के निर्देश पर की कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया है। आठ-नौ फरवरी की रात को जेएस इंडस्ट्रीज से चोरी किए बिजली के उपकरणों में एक्जॉस्ट फैन की मोटर, वेल्डिंग ट्रांसफॉर्मर, वेल्डिंग टॉर्च, हैंड ग्राइंडर और बिजली की तारें शामिल हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी चोरी का था, जिसका मामला पलवल के गदपुरी थाने में दर्ज है। इसके अलावा आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 7-8 फरवरी की रात को ऊषा हाईवे फिलिंग स्टेशन सेक्टर-27ए से पेटीएम कार्ड मशीन भी चुराई थी, जिसका मामला थाना सेक्टर-31 में दर्ज है। पुलिस ने सभी चोरी का सामान बसंतपुर से बरामद कर लिया है। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और पहले भी उस पर चोरी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में और भी वारदातों के खुलने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top