CRIME

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके में लटका मिला शव

फाइल फोटो मृतका अंकिता उर्फ मोनू ।

मीरजापुर, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव में बुधवार की सुबह एक विवाहिता की मौत हो गई। उसका शव मायके में ही फांसी के फंदे से लटका मिला। परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव की रहने वाले अशोक वर्मा की पुत्री अंकिता उर्फ मोनू (22) की शादी दो दिसम्बर 2024 को कोलकाता के हावड़ा जिले के सलकिया में अजय उर्फ बंटी से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद ही वह मायके लौट आई थी।

पिता अशोक वर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार सुबह जब बेटी अंकिता अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसे जगाने के लिए वे दरवाजा खटखटाने लगे। जब भीतर से कोई आहट नहीं हुई तो उन्होंने किसी तरह से कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि अंकिता की लाश ओढ़नी के सहारे रोशनदान से लटक रही है। आनन-फानन में उसे सरौंई पीएचसी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अंकिता के छोटे भाई आकाश वर्मा ने बताया कि नौ फरवरी को बड़े पिता के बेटे जयदीप की शादी में बहन आयी थी तो वह बहुत खुश थी। लेकिन जब उसे दो दिन बाद ससुराल भेजने की बात की गई तो वह गुमसुम सी रहने लगी। मंगलवार को उसने साफ कहा था कि अब वह ससुराल नहीं जाना चाहती। बुधवार को उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मां नीलम वर्मा का रो-रोकर हाल बेहाल है।

जिगना थाना के प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उनकी ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top