Madhya Pradesh

इंदौरः प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

इंदौरः प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इंदौर, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, बाणगंगा इलाके में टिगरिया बादशाह स्थित अवंतिका नगर की प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार सुबह करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी नजदीक स्थित अन्य फैक्ट्रियों के चौकीदार ने दी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया। जिस इलाके में आग लगी, वहां आसपास कई केमिकल और अन्य सामान बनाने वाली छोटी फैक्ट्रियां हैं। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के फैलने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग बुझाने के लिए नगर निगम ने फैक्ट्री का शेड तोड़ने के लिए जेसीबी भी मंगाई। इसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

फायर कंट्रोल रूम के एएसआई आरसी पंडित ने बताया कि आग बहुत भीषण थी, जिसमें प्लास्टिक पेंट और प्रिंटिंग स्याही बनाने वाली दो फैक्ट्रियां पूरी तरह जल गई। काबू पाने के लिए दमकल की 15 से अधिक गाड़ियां लगाई गईं और लगातार पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top