Uttar Pradesh

डायवर्जन नीति के खिलाफ दुकानदारों का हंगामा, प्रशासन के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना

डाइवर्जन नीति के खिलाफ धरना देते स्थानीय दुकानदार।

मीरजापुर, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ के पलट प्रवाह के चलते विंध्य धाम में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे को वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के तहत मोड़ा गया, जिससे बड़ी संख्या में वाहन पुराने वीआईपी मार्ग पर आ रहे हैं। इसी कारण श्रद्धालु मोतीझील मार्ग से पुरानी वीआईपी रोड तक पैदल ही मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं।

भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को मुख्य प्रवेश द्वार से श्रद्धालुओं को मेलाक्षेत्र में डायवर्ट करने का नियम लागू किया। इसका असर पुरानी विशिष्ट मार्ग पर स्थित दुकानों पर पड़ने लगा। इससे नाराज दुकानदारों ने बुधवार काे मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, एसडीएम शक्ति प्रताप सिंह, सीओ सिटी विवेक जावला समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि यह व्यवस्था केवल अत्यधिक भीड़ की स्थिति में लागू की गई है, जबकि सामान्य दिनों में पुरानी व्यवस्था बहाल रहेगी। इस आश्वासन के बाद करीब आधे घंटे बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया।

नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि दुकानदारों से बातचीत हो गई है और मामला शांत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भीड़ अधिक होने पर ही डाइवर्जन नीति लागू रहेगी। वहीं एसडीएम शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि मार्ग को रोका नहीं गया था बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश द्वार से ही डायवर्जन की व्यवस्था की गई थी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top