Madhya Pradesh

दमोह में कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू   

दमोह में कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग

दमोह, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दमोह में बुधवार सुबह एक मालगाड़ी की बाेगी में अचानक आग लग गई। लाेकाे पायलट ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधन काे दी जिसके बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है। कटनी से सागर की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी नंबर 5 में अचानक आग लग गई। मालगाड़ी के लोको पायलट (ड्राइवर) मोहम्मद जावीर ने तत्काल स्टेशन प्रबंधन को आग की सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मुख्तार, शेषधर और अमन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन, आरपीएफ थाना प्रभारी जेडी मिश्रा, आरक्षक अशोक भिंडारे, जीआरपी से एएसआई महेश कोरी, ओमकार सिरसाम और कोतवाली से आरक्षक आसिफ भी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों का अनुमान है कि चिंगारी या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। सौभाग्य से इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top