Uttrakhand

 माघ पूर्णिमा पर गंगा तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब

हरकी पैड़ी पर उमड़ी भीड़

– लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

हरिद्वार, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को देशभर से लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा में पुण्य स्नान किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में देव दर्शन कर दान-पुण्य किया। पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।

माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को विशेष फलदायी, मोक्ष प्रदान करने वाला और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना जाता है। इसलिए पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा तटों पर गंगा स्नान करने वालों को सुबह से ही तांता लगा रहा।

माघ पूर्णिमा के संबंध में पं. देवेन्द्र शुक्ल शास्त्री का कहना है कि माघ मास का पुण्य इतना अधिक बताया गया है कि इस समय सभी देवी-देवता धरती पर अवतरित होते हैं। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पितरों का श्राद्ध करने से उनका आशीर्वाद मिलता है।

बताया कि शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से श्रद्धालुओं के सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघ पूर्णिमा स्नान के लिए पुलिस भी मुस्तैदी से व्यवस्थाएं बनाने में जुटी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top