Uttrakhand

उत्तराखंड के 72 पुलिसकर्मी साइबर कमांडो परीक्षा में सफल, देश में तीसरा स्थान

कांस्टेबल हरेन्द्र भंडारी
कांस्टेबल कादर खाना
अपर उप निरीक्षक चंद्रमोहन

देहरादून, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर कमांडो परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में देशभर से 3,200 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उत्तराखंड के 72 पुलिस कर्मियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर राज्य को देश में तीसरा स्थान दिलाने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा, तीन पुलिसकर्मियों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरा, छठा और दसवां स्थान भी प्राप्त किया है।

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि साइबर सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और बढ़ते साइबर खतरों को देखते हुए गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा साइबर कमांडो की विशेष शाखा स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से 11 जनवरी 2025 को देशभर में साइबर कमांडो परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उत्तराखंड से 242 पुलिस कर्मी शामिल हुए थे, जिनमें से 72 का चयन हुआ है।

उन्होंने बताया कि चयनित कर्मियों को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) आदि में गहन व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। विभिन्न राज्यों से साइबर कंमाडों की परीक्षा उत्तराखण्ड राज्य तृतीय स्थान पर रहा जबकि प्रथम स्थान पर तेलंगाना व दूसरे स्थान पर केरल रहा है।

उत्तराखंड से कांस्टेबल हरेंद्र भंडारी ने ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान, कांस्टेबल कादर खान ने छठा स्थान और अपर उप निरीक्षक चंद्रमोहन ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दी हैं।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top