Assam

अनुशासनहीनता में भाजपा नेता आकाश फुकन पार्टी से निलंबित

भाजपा नेता आकाश फुकन

गुवाहाटी, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा ने बोकाखात के विवादास्पद नेता आकाश फुकन को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी के सभी पदों से निलंबित कर दिया है। आकाश फुकन प्रदेश भाजपा कमेटी के सदस्य थे। दरअसल, बोकाखात के विवादास्पद भाजपा युवा नेता आकाश फुकन कई बार पार्टी अनुशासन का उल्लंघन कर रहे थे। पार्टी की ओर से बुधवार को को बताया गया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया के निर्देश पर आकाश फुकनको सभी पदों से निलंबित कर दिया गया।

पार्टी के आरोपों के अनुसार आकाश फुकन अपनी पार्टी के मंत्रियों और सांसदों की कोई परवाह नहीं करते थे। इतना ही नहीं पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं को भी वे कुछ नहीं समझते थे। आरोप यह भी है कि आकाश फुकन कुछ शीर्ष नेताओं की नजदीकी का फायदा उठाकर अपने आपको सर्वे-सर्वा मान मान रहे थे। आकाश फुकन पर बार-बार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का भी आरोप है।

उल्लेखनीय है कि आकाश फुकन ने पिछले दिनों काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कामख्या प्रसाद तासा और शिक्षा मंत्री डॉ. रोनोज पेगू के खिलाफ अश्लील टिप्पणियां की थी। आकाश फुकन ने एक अनुबंध को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. रोनोज पेगू के लिए अश्लील गालियां दी थीं।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top