RAJASTHAN

खाटूश्यामजी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, पति-पत्नी की मौत

हादसा

सीकर, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । सीकर में खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर टोल बॉक्स से टकराकर पलट गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड स्थित रलावता टोल बूथ के पास हुई।

108 एम्बुलेंस के ईएमटी हेमंत कुमार सैनी ने बताया कि हादसे में आगरा निवासी अजीत सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सीमा (33) ने जयपुर रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति के शव को श्रीमाधोपुर सीएचसी और पत्नी के शव को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

हेड कॉन्स्टेबल श्रीराम यादव ने बताया कि कार सवार लोग आगरा से नीमकाथाना-श्रीमाधोपुर होते हुए खाटूश्यामजी जा रहे थे। इसी दौरान खंडेला रोड पर बंद पड़े रलावता टोल पर हादसा हो गया। घायलों में अजीत की बेटी डिंपी (9), वर्षा (15), बेटा शिवम (12), अजीत का दोस्त रवि (40), रवि की पत्नी निशा (30) और उनका बेटा दिव्यांश शामिल हैं।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top