WORLD

डेविन गेराल्ड नून्स अमेरिकी राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष  नियुक्त

खुफिया सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष डेविन गेराल्ड नून्स

वाशिंगटन, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के खुफिया सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष डेविन गेराल्ड नून्स होंगे। इस बोर्ड में डेविन के सहयोग के लिए 11अन्य लोगों की टीम भी होगी। ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति के खुफिया सलाहकार बोर्ड में सेवा देने के लिए देशभक्तों के प्रतिष्ठित और भरोसेमंद समूह की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह व्यक्ति देश की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा चुनौतियों पर उन्हें सलाह देंगे।

व्हाइट हाउस के अनुसार, अध्यक्ष डेविन गेराल्ड नून्स के अलावा बोर्ड में स्कॉट ग्लैब, अमेरीलिस फॉक्स कैनेडी, ब्रैड रॉबर्ट वेनस्ट्रुप, वेन बर्मन, रीन्स प्रीबस, रॉबर्ट ओ’ब्रायन, जोशुआ लोबेल, सैंडर आर गेरबर, केटी मिलर, जेरेमी काट्ज और थॉमस ओलिस हिक्स जूनियर को शामिल किया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि बोर्ड अमेरिका फर्स्ट एजेंडे को आगे बढ़ाने मदद करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top