CRIME

जैतपुरा पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को दबोचा

मुठभेड़ में घायल बदमाश

वाराणसी, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । जैतपुरा पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। मंगलवार की देर रात हुए मुठभेड़ की जानकारी पाते ही एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार मौके पर पहुंच गए। मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भेजने के साथ दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान नाटी इमली बुनकर कालोनी निवासी मोहम्मद शोएब और दूसरे की सूरत निवासी फहीम शेख के रूप में हुई।

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने पत्रकाराें को बताया कि औसानगंज ओरीपुरा में विगत 7 फरवरी को दोपहर में दो अज्ञात युवक बिना नंबर की स्कूटी से हेलमेट पहन हर्ष सोनी के आभूषण की दुकान में पहुंचे। दोनों ने रॉड से हर्ष पर प्रहार कर दुकान में लूट का प्रयास किया। दुकानदार शोर मचाते हुए बदमाशों से भिड़ गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों को जुटता देख बदमाश भाग निकले। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर घटना को लेकर पुलिस टीम बदमाशों की पहचान में जुटी हुई थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि दोनों बदमाश जैतपुरा इलाके के बघवा नाला की तरफ से कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर जैतपुरा प्रभारी बृजेश मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा अपने टीम के साथ त्वरित गति से पहुंचे और घेराबंदी कर ली। कुछ ही देर में दोनों बदमाश उसी स्कूटी से पहुंचे, जिस पर सवार होकर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। पुलिस टीम ने दोनों को रुकने का संकेत दिया तो एक बदमाश ने टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह स्कूटी से गिर पड़ा। पुलिस टीम ने तत्काल दोनों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन भी कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top