CRIME

कैफे में पिस्टल लोड करते हुए चली गोली मैनेजर को लगी, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

फोटो

सहारनपुर, 12 फरवरी, (Udaipur Kiran) । घटना 11-12 जनवरी की रात की है जब यूपी के सहारनपुर में एक कैफे संचालक की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई। पहले माना जा रहा था कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते कैफे संचालक की हत्या हुई है, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो बात कुछ और ही निकलकर सामने आई। कैफे के अंदर जब उसका एक दोस्त पिस्टल लोड कर रहा था तो अचानक उससे फायर हो गया और यह गोली सीधे कैफे संचालक को जा लगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही औवेस के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सहारनपुर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि औवेस अपने तीन दोस्तों के साथ कैफे में बैठा था। इस दौरान औवेस का एक साथी पिस्टल चेक कर रहा था। अचानक उससे ट्रिगर दब गया और पास में खड़े एक युवक के हाथ को टच करके गोली सीधे औवेश के पेट में जा लगी। खून से लथपथ ओवेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था। जिस युवक के हाथ से गोली चली है वह फरार बताया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top