
भाेपाल, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । समाज सुधारक एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, संत शिरोमणि गुरु रविदास की आज बुधवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि- कोटि नमन करता हूं।
सामाजिक सौहार्द, सद्भावना व आध्यात्मिक ज्ञान से परिपूर्ण आपकी उत्कृष्ट रचनाओं और शिक्षाओं ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आपके विचारों को मध्यप्रदेश सरकार समाज सेवा का मंत्र मानते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
