Madhya Pradesh

मुरैनाः यूपी के सीएम योगी को मारने की धमकी देने वाला पहुंचा थाने, बोला- बड़ा डॉन बनना है

यूपी के सीएम योगी को मारने की धमकी देने वाला पहुंचा थाने

मुरैना, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक युवक ने मुख्यमंत्री आवास के फोन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे दी। मंगलवार देर शाम उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम उसके गांव में पहुंच गई, लेकिन आरोपित के घर पर ताला लगा मिला। कुछ देर बाद आरोपित मुरैना के सिविल लाइन थाने पहुंच गया। पुलिस अफसरों ने धमकी देने का कारण पूछा तो आरोपित ने कहा कि उसे बड़ा डॉन बनना है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अफसरों से संपर्क कर बताया कि जिसे खोजा जा रहा है, वह आरोपित थाने आ गया और बोला कि उसे देश का बड़ा डान बनना है, इसलिए यह धमकी दी है। यूपी एसटीएफ आरोपित से पूछताछ में जुटी थी। उसका रिकार्ड भी खंगाल रही है।

दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हांसई मेवदा गांव के महाराज सिंह का पुरा मजरा निवासी 20 साल के सुनील गुर्जर पुत्र नरोत्तम गुर्जर ने सोमवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर फोन करके योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दे डाली। धमकी भरे फोन के तत्काल बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हो गई। उप्र एसटीएफ व साइबर टीम ने मोबाइल लोकेशन से उसका पता किया।

मंगलवार की शाम पांच बजे एसटीएफ के एएसपी की अगुआई में दो वाहनों से 10 से 12 जवानों की टीम महाराजसिंह का पुरा पहुंची। आरोपित सुनील गुर्जर के घर पर ताला लगा मिला और पूरा परिवार गायब था। टीम डेढ़ से दो घंटे तक सुनील की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाती रही। इसी बीच आरोपित सुनील गुर्जर सिविल लाइन थाने पहुंच गया। उसके बाद मुरैना पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी लगी।

ग्रामीणों ने बताया कि सुनील गुर्जर फोन पर किसी की भी शिकायत कर देता है। धमकी दे देता है। कुछ ग्रामीणों ने उसकी मनोस्थिति असमान्य बताई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top