Jharkhand

सुपर 30 के संस्थापक आंनद ने शिक्षक  को किया सम्मानित 

डॉ सपन को सम्मानित करते अतिथि

दुमका, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला के शिक्षक डॉ सपन कुमार को ज्ञान महाकुंभ सम्मेलन में सम्मानित किया गया। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित भारतीय शिक्षा राष्ट्रीय संकल्पना विषय पर देश भर के उत्कृष्ट आचार्यों का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 8 में किया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षक डॉ सपन कुमार को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। एक राष्ट्र एक नाम, हरित महाकुंभ एवं भारतीय शिक्षा पर कई

कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय शिक्षा सम्मेलन में बिहार के प्रसिद्ध सुपर 30 के निदेशक आनंद कुमार ,शिक्षा संस्कृति उत्थान के सचिव अतुल कोठारी, दिल्ली के शिक्षाविद अनीता शर्मा, नीति आयोग के शशांक सहित कई राज्यों के शिक्षा सचिव, कुलपति, कुलसचिव एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया।

डॉ सपन कुमार पत्रलेख ने कहा कि महाकुंभ के पवित्र स्थल में ज्ञान महाकुंभ का आयोजन होना देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रीय सम्मेलन में देश स्तर के शिक्षाविदों ,नीति आयोग के उच्च अधिकारी एवं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के समक्ष अपनी बातों को रखना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि गरीबी को समाप्त करने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। शिक्षा ही ऐसा हथियार है, जिससे हर क्षेत्र की समस्या का निदान किया जा सकता है। महाकुंभ में एक ओर जहां भक्ति की अविरल धारा बह रही है। वहीं इसी महाकुंभ में ज्ञान महाकुंभ का आयोजन देश की शिक्षा को नई दिशा देने का काम करेगा।

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने डॉ सपन के प्रयास की काफी सराहना करते हुए कहा कि डॉ सपन के ब्लैकबोर्ड मॉडल को पढ़ा था एवं सोशल मीडिया में देखा था उनसे मिलकर मैं काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि सपन जैसे लोग देश में जो कार्य कर रहे हैं। वह भारत को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही प्रयास से भारत एक दिन पुनः शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु बनेगा। शिक्षा उत्थान न्यास के सचिव अतुल कोठारी ने शिक्षक सपन के कार्य की काफी सराहना करते हुए कहा कि नई दिल्ली में आयोजित ज्ञान उत्सव के बाद एक बार पुनः सपन कुमार ने यहां पहुंचकर कुलपतियों एवं शिक्षाविद के बीच अपनी बातें रखी। ऐसे प्रयास का सभी को अनुकरण करने की आवश्यकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top