CRIME

ज्वेलरी और नकदी समेत दस लाख रुपये की चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित चोर

कानपुर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । फजलगंज थाना क्षेत्र के कालपी रोड स्थित एक घर से रविवार को नकदी और ज्वेलरी समेत दस लाख रुपये की चोरी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी मंगलवार को एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर ने रविवार को कालपी रोड स्थित पीड़ित वीना आहूजा के घर ज्वेलरी और नकदी समेत दस लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाए गए करीब 250 कैमरों को खंगालते हुए आरोपित तक पहुंच गए। पकड़े गए आरोपित की पहचान आशीष पासवान उर्फ कल्लू के रूप में हुई। वह मूल रूप से उन्नाव जनपद का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में वह काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित किराए के मकान में रहता है। आरोपित के पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि शातिर चोर इससे पहले भी दहेज हत्या जैसे आरोप में जेल जा चुका है। कानपुर और उन्नाव में उसके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top