CRIME

कूपन बेचकर ठगी करने वाले 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

फोटो

बाराबंकी, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामसनेहीघाट थाना पुलिस ने 12 ठगाें काे गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में पम्पलेट, एलईडी बल्ब, टीवी, लैंप, साड़ियां, चार मोटरसाइकिल तथा 50 हजार की नकदी बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी व उनकी टीम ने धोखाधड़ी करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिहार के रहने वाले बिजली साहनी, नरेश साहनी, रंजीत कुमार, बब्लू कुमार, रमेश साहनी, धर्मेन्द्र कुमार, नवीन साहनी, मंजू साहनी, सुकन महतो, पप्पू कुमार महतो, अजीत कुमार और जग्गू कुमार है।

अभियुक्तों ने कबूला कि एक कूपन के माध्यम से इस सामान की बिक्री करते थे। लोगों को कूपन खरीदने के लिए प्रेरित करते थे। हमें माल की सप्लाई कानपुर से मिलती थी। वे लोग अधिकांश असहाय और अशिक्षित लोगों को ही अपना शिकार बनाते थे।

एएसपी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। कानपुर के सप्लायर के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की एक टीम को कानपुर भेजा है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top