Jharkhand

सडक दुर्घटना मे एक की मौत, एक गंभीर

फोट़ो. घटना स्थल पर पडे लोग

लोहरदगा, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सेन्हा थाना क्षेत्र में बाइक और लूना की टक्कर में कोराम्बे निवासी एतवा उरांव का पुत्र प्रवीण उरांव (25 ) का पैर टूट गया। प्रवीन शहर से अपने गांव जा रहा था जबकि दूसरा व्यक्ति बंसी बंजारा चारपाई बेचकर लौट रहा था। इसी दौरान दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें प्रवीण उरांव का पैर टूट गया। जबकि बंसी बंजारा जो की जिला नीमच गांव मोरन मध्यप्रदेश का रहने वाला था। अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। लोगों ने बताया कि उसके सर में गंभीर चोट लगी थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सडक़ दुर्घटना में मृत एवं घायल दोनों लोगों ने हेलमेट नहीं पहनी थी। यदि हेलमेट पहनते तो जान बच सकती थी। थोड़ी सी लापरवाही ने एक की जान ले ली और दूसरे को अपंग बना दिया।

:

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top