Delhi

लूट के मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डकैती और शस्त्र अधिनियम मामलों में वांछित बदमाश शहनवाज को गिरफ्तार किया है। आरोपित को थाना अमन विहार और थाना सुल्तानपुरी में डकैती के तीन मामलों में भगोड़ा घोषित किया हुआ था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम नियमित रूप से वांछित अपराधियों पर काम कर रही थी। इस बीच पुलिस को आरोपित शहनवाज के बारे में पता चला कि वह डकैती के मामले में फरार चल रहा है। आरोपित को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया। पुलिस टीम ने आरोपित के घर व उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की लेकिन आरोपित नहीं मिला। इस बीच पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित छतरपुर इलाके में रह रहा है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को छतरपुर से दबोचा। पूछताछ में पता चला कि आरोपित छतरपुर के बाजार में मजदूरी का काम कर रहा था। वह पहले भी लूट के चार मामलों में शामिल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top