CRIME

कानूनगो-लेखपाल समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में मंगलवार को अवैध खनन के आरोप पर कानूनगो-लेखपाल समेत पांच लोगों के खिलाफ बिन्दकी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध मिट्टी खनन को लेकर उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। अवैध खनन की पुष्टि होने पर आरोपिताें पर यह कार्रवाई हुई है।

नायब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बिंदकी तहसील क्षेत्र में बकेवर थाना के रूसी गांव में राजस्व अभिलेखों में दर्ज नवीन परती भूमि में कानपुर नगर के महाराजपुर गांव निवासी पिंटू का रूसी गांव में प्लाट है। प्लॉट में पुराई के लिए सरकारी जमीन से तीन फरवरी की रात जेसीबी लगाकर मिट्टी की खुदाई कराई जा रही थी। अवैध रूप से किए गए खनन से सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई। इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने एसडीएम बिंदकी को दी थी।

मामले की जांच के दौरान अवैध खनन की पुष्टि हुई। इस पर क्षेत्रीय कानूनगो रघुराज और लेखपाल अतुल सिंह पटेल को दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा था। लेकिन राजस्व कर्मियों ने इनकार करते हुए मुकदमा दर्ज नहीं कराया था।

थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार की तहरीर के आधार पर कानूनगो, लेखपाल और जेसीबी मालिक व चालक समेत पांच लोगों पर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के अलावा अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top