HEADLINES

 राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया को भेजा समन 

महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर

नई दिल्ली, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । यूट्यूबर्स के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहबादिया एवं अन्य यूट्यूबर्स द्वारा की गई टिप्पणी पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उन्हें समन भेजा है। आयोग ने उनके और उनके साथियों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणी बताया है।

मंगलवार को भेजे गए समन में राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूट्यूबर रणवीर इलाहबादी द्वारा किए गए अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर कड़ी चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित मुख्यालय तलब किया है। आयोग ने कहा कि

यूट्यूबर्स के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट पर रणवीर जैसे कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा की गई अभद्र और आपत्तिजनक, व्यापक जन आक्रोश फैलाने वाली ये टिप्पणियां गरिमा का उल्लंघन करती हैं।

एनसीडबल्यू की तरफ से बताया गया कि यूट्यूबरों द्वारा परोसे जा रहे अभद्र कॉन्टेंट चिंता का विषय है। इसलिए इस संबंध में संज्ञान लेते हुए आयोग ने रणवीर

इलाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष

चंचलानी, साथ ही शो के निर्माता, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को इस बारे में उनका पक्ष रखने के लिए समन भेजा है। कॉन्टेंट क्रियेटर को प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान देना चाहिए।

आयोग की अध्यक्ष विजया

रहाटकर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सुनवाई करेंगी। 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे इंडियाज़ गॉट लेटेंट के निर्माताओं, रणवीर

इलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष

चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को आयोग के सामने उपस्थित होने के लिए समन भेजा है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसे जा रहे कॉन्टेंट के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने का अनुरोध किया। यह मामला आज संसद में उठाया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top