Haryana

हिसार : नई भर्ती की मांग पर बीमा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

एलआईसी के सामने नारेबाजी करते बीमा कर्मचारी।

कर्मचारियों ने किया 20 को एक घंटे की हड़ताल का ऐलान

हिसार, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार स्थित दोनो शाखाओं

के कर्मचारियों ने एलआईसी मे नई भर्ती की मांग पर भोजनावकाश के दौरान अर्बन एस्टेट

स्थित कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए शाखा प्रबंधक को

ज्ञापन सौंपा।

नॉर्दर्न जॉन इंश्योरेंस एंपलाइज संगठन रोहतक मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक बंसल

एवं सुरेन्द्र पूनिया ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान

में तृतीय श्रेणी कर्मचारियो की संख्या सेवानिवृत्ति और पदोन्नति के कारण लगातार घटती

जा रही है। पिछले 2020 से नयी भर्ती कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। संगठन द्वारा

लगातार बातचीत के बावजूद सरकार एवं मैनेजमेंट का रैवया उदासीन है। इस कारण आज देशभर

के बीमा कर्मचारी प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने चेताया कि अगर अभी भी उनकी

जायज मांग की सुनवाई नहीं होती है तो 20 फरवरी को देशभर के बीमा कर्मचारी वॉकआउट कर

अपना विरोध प्रकट करते हुए एक घंटे की हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन में रोहतक मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक बंसल, सुरेंद्र पूनिया, कृष्ण

कुमार, रंजना, उषा ग्रोवर, सूरज सैनी, अजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, विपिन राणा, पूजा,

अन्नू, अनुज सुखीजा एवं दिनेश कुमार शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top