
अलवर में आयोजित हुई थी 44 वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स
हिसार, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । अलवर में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स और
22वीं युवरानी नेशनल ओपन चैंपियनशिप राज ऋषि कॉलेज ग्राउंड में यहां के मेला ग्राउंड
सेक्टर 21 निवासी अंतरराष्ट्रीय धावक व भूतपूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा ने अपने आयु वर्ग
में भाग लिया। उन्होंने 3 स्वर्ण सहित 6 पदक जीत कर अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
किया।
हाल में हुई इस प्रतियोगिता में जयकुमार शर्मा ने 100 मीटर बाधा दौड़ ,
400 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस तीनों में गोल्ड मेडल व 800 मीटर दौड़,
400 मीटर दौड़ और 4 गुणा 400 मी. रिले रेस में सिल्वर मेडल अर्जित करके हरियाणा के
साथ-साथ अपने गांव व शहर का सम्मान बढ़ाया। जयकुमार शर्मा अब तक 110 से अधिक पदक जीत
चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
