Haryana

हिसार : 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स में जय कुमार ने जीते छह पदक 

जयकुमार शर्मा खेल में प्रदर्शन करते हुए।

अलवर में आयोजित हुई थी 44 वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स

हिसार, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । अलवर में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स और

22वीं युवरानी नेशनल ओपन चैंपियनशिप राज ऋषि कॉलेज ग्राउंड में यहां के मेला ग्राउंड

सेक्टर 21 निवासी अंतरराष्ट्रीय धावक व भूतपूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा ने अपने आयु वर्ग

में भाग लिया। उन्होंने 3 स्वर्ण सहित 6 पदक जीत कर अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

किया।

हाल में हुई इस प्रतियोगिता में जयकुमार शर्मा ने 100 मीटर बाधा दौड़ ,

400 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस तीनों में गोल्ड मेडल व 800 मीटर दौड़,

400 मीटर दौड़ और 4 गुणा 400 मी. रिले रेस में सिल्वर मेडल अर्जित करके हरियाणा के

साथ-साथ अपने गांव व शहर का सम्मान बढ़ाया। जयकुमार शर्मा अब तक 110 से अधिक पदक जीत

चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top