Haryana

सोनीपत व खरखौदा में चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

31 Snp-2  सोनीपत: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

सोनीपत, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला

में नगर निगम सोनीपत के मेयर उपचुनाव व खरखौदा नगर पालिका के चेयरमैन व पार्षदों के

होने वाले चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा राज्य

निर्वाचन आयोग ने नगर निगम मेयर के उपचुनाव के लिए वर्ष 2002 बेंच के एचसीएस अधिकारी

जगदीप ढांडा व खरखौदा नगरपालिका चेयरमैन तथा पार्षदों के चुनाव के लिए वर्ष 2002 बेच के एचसीएस अधिकारी कुलधीर सिंह को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

इस संदर्भ

में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी

रामफल राठी (9354935000) को नगर निगम के उप चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक तथा सहायक आबकारी

एवं कराधान अधिकारी ईश्वर सिंह चहल (9416615777) को नगर पालिका खरखौदा चुनाव के सामान्य

पर्यवेक्षक के साथ लाईजिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top