Sports

यजत ने की धुआंधार बल्लेबाजी, द्रोण ने जीता मैच

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । अंडर-25 करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में द्रोण क्रिकेट एकेडमी ने सार स्पोर्ट्स ग्रुप को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज यजत सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 97 बाल पर 180 रन बना डाले और अंत तक क्रीज पर डटे रहे।

सार स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में आठ विकेट गवांकर 237 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज दया शंकर ने आठ चौका और तीन छक्का की मदद से अपनी टीम में सबसे अधिक 55 बाल पर 67 रन बनाए। वहीं सचिन चौहान ने 44 रन का योगदान दिया। जबकि अभिनव सिंह ने 35 रन बनाए। देवेश चतुर्वेदी ने 27 रन का योगदान दिया। द्रोण क्रिकेट एकेडमी ने चार विकेट गवांकर 238 रन बना लिये और छह विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज यजत सिंह ने 18 चौका, 14 छक्का की मदद से 97 बाल पर 180 रन बनाए। सौमिल दास ने 12 रन का योगदान दिया। आनंद बिश्ट ने 20 रन बनाये।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top