Haryana

जुलाना में उम्मीदवारों को नपा में मिलेंगे सभी नो ड्यूज

तहसील कार्यालय में बैठे अधिकारी।

जींद, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जुलाना नगरपालिका के चुनाव की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। उम्मीदवारों को अब नो ड्यूज के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मंगलवार को जानकारी देते हुए जुलाना उपमंडल के एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार सभी विभागों के नो ड्यूज नगरपालिका कार्यालय में ही मिलेंगे। इसके लिए विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि उम्मीदवारों को कई जगह कार्यालयों के चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके। इसके लिए कॉओपरेटिव बैंक, लैंड मोरगेज बैंक, बिजली और नगरपालिका से नो ड्यूज के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

उम्मीदवारों को नपा कार्यालय में ही सभी नो ड्यूज मिल सकेंगे। जुलाना के तहसील कार्यालय में नामांकन के लिए केंद्र बनाया गया है। नामांकन के पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन के लिए नही पहुंचा, 11 से तीन बजे तक केंद्र पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी इंतजार ही करते नजर आए। एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि नामांकन के पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नहीं पहुंचा। 12 और 16 फरवरी को अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होगा बाकि दिनों नियमित रूप से नामांकन दाखिल होंगे। 11 से लेकर 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top