HimachalPradesh

आयुष मंत्री ने जिला स्तरीय होली उत्सव को लेकर की बैठक

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुष मंत्री।

धर्मशाला, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

मेले और उत्सव हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं और इन्हें सहेजना तथा संजोये रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रदेश के उत्सवों और मेलों को संजोए रखने के लिये हर सम्भव सहयोग उपलब्ध करवा रही है। यह बात ज़िला स्तरीय होली उत्सव जयसिंहपुर के आयोजन को लेकर मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने कही। उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय होली उत्सव का आयोजन ऐतिहासिक चौगान मैदान जयसिंहपुर में किया जायेगा।

आयुष मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर में होली उत्सव वर्षों से बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित होता आ रहा है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि होली उत्सव लोगों की आस्था का उत्सव है और इसका आयोजन जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखकर किया जाए।

उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर होली उत्सव को सरकार ने स्तरोन्नत कर ज़िला स्तरीय उत्सव का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि उत्सव को अधिक आकर्षक तथा मनोरंजक बनाने के लिये दो सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं हिमाचल के कलाकारों को अवसर प्रदान किया जाएगा।

गोमा ने कहा कि होली हम सभी का उत्सव है और उत्सव के सफल आयोजन के लिए सबका सहयोग जरूरी है। उन्होंने प्रशासन को उत्सव में सभी सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान ऐतिहासिक चौगान मैदान में सभी विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियों को सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top