Sports

प्रदेश स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता सत्रह फरवरी से

महिला कुश्ती प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा। वाराणसी के डाॅ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियां मंडल व जिले स्तर पर शुरू हो गयी हैं।

इस संबंध में खेल निदेशक आर.पी. सिंह ने बताया कि इसके लिए हर मंडल स्तर से महिला खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूरे प्रदेश की महिला पहलवान अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगी। इसके लिए जिला और मंडल स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। वहीं लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि लखनऊ में जिला स्तर की चयन प्रक्रिया 13 फरवरी को अपराह्न तीन बजे के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इसके लिए प्रतिभाग करने वाली महिला पहलवानों को आयु और निवास का सत्यापन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।

फ्री स्टाइल महिला भार वर्ग में 50 किग्रा, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किग्रा भार वर्ग में चयन प्रक्रिया होनी है। जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंडल स्तर पर चयन प्रक्रिया 14 फरवरी को अपराह्न तीन बजे के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में ही होनी है। इसके बाद प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों को प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top