HEADLINES

 जबलपुर में महाकुंभ से लौट रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हैदराबाद के सात श्रद्धालुओं की मौत

मप्र के जबलपुर में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर

नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाई-वे पर हुआ हादसा

जबलपुर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । नागपुर-प्रयागराज हाई-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर बस को एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक कार भी ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बस में सवार हैदराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

हादसा मंगलवार को सुबह नौ बजे मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के सिहोरा ब्लाक के मोहला गांव के पास हुआ। हैदराबाद के रहने वाले नौ लोग ट्रैवलर वाहन से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आए थे। महाकुंभ में स्नान करने के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास ट्रैवलर बस पहुंची, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंसी ट्रैवलर बुरी तरह पिचक गई, जिससे सभी नौ लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला। इसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सामने से आ रही एक कार ट्रैवलर और ट्रक से टकरा गई। हालांकि कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित बच गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर वह सड़क की दूसरी साइड पहुंच गया। इसी बीच प्रयागराज से लौट रही ट्रैवलर बस को टक्कर मार दी। हादसे में आनंद कंसारी व शशि कंसारी पुत्र त्रिभुवन कंसारी, रवि वैश्य पुत्र विश्वनाथन, टीवी प्रसाद, मल्ला रेड्डी, वी संतोष पुत्र श्री हरि और राजू की मौत हो गई। जबकि एस नवीनाचार्य पुत्र रामाचार्य और बालकृष्ण पुत्र श्रीराम घायल हो गए। सभी मृतक हैदराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top