ENTERTAINMENT

नाै साल पहले की फ्लॉप फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ अब बॉक्स ऑफिस पर हिट

सनम तेरी कसम

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 9 साल पहले रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म उस समय फ्लॉप हो गई थी, अब पुनः रिलीज होने से लेकर चर्चा में है। वर्ष 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो गई है। इस फिल्म को अब वह लोकप्रियता मिल रही है, जो 9 साल पहले नहीं मिल सकी थी।

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को दोबारा रिलीज करने का निर्माताओं का निर्णय सही लग रहा है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने दोबारा रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इसने अब तक मूल रिलीज से अधिक कमाई कर चुकी है। फिल्म ने दर्शकों काे आकर्षित किया है। इस फिल्म ने अपने पहले वीक में बड़ा मुनाफा कमाया। फिल्म को चौथे दिन भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म ने हिमेश रेशमिया की फिल्म और जुनैद-खुशी की ‘लवायपा’ को पीछे छोड़ दिया है।

सनम तेरी कसम कलेक्शन

‘सनम तेरी कसम’ ने दोबारा रिलीज होने के बाद शुक्रवार को पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने अपने पहले हप्ते में 18 करोड़ रुपये कमाए। नाै साल पहले फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ नाै करोड़ रुपये था। पुनः रिलीज होने के बाद इसने अपनी पुरानी कमाई को पार कर लिया। दूसरे दिन ‘सनम तेरी कसम’ ने 6.22 करोड़ रुपये और रविवार को 7.21 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म का पहले हप्ते का कुल कलेक्शन 18.57 करोड़ हाे गया।

फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ‘सनम तेरी कसम’ के दोबारा रिलीज होने के बाद कई लोगों ने सोचा था कि फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी, लेकिन कलेक्शन को देखते हुए ये अनुमान निश्चित रूप से गलत साबित हुए हैं। फिल्म ने चौथे दिन 2.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। लेकिन ये प्रारंभिक आंकड़े हैं, इसलिए इनमें बदलाव होने की संभावना है। फिल्म ने चार दिनों में 2016 की कमाई से डेढ़ गुना ज्यादा कमाई कर ली है।

‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ की कमाई में गिरावट’सनम तेरी कसम’ के साथ हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बदमाश रविकुमार’ और जुनैद खान की ‘लवायपा’ रिलीज हुई, लेकिन दोनों की कमाई में गिरावट देखी गई। सैकनीलक की एक रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन हिमेश की फिल्म ने 60 लाख रुपये कमाए और ‘लवयापा’ ने भी 60 लाख रुपये कमाए। हिमेश की फिल्म ने कुल 6.75 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि ‘लवायपा’ ने 5.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top