Jammu & Kashmir

कुलगाम के अर्रेह गांव में  एटीएम मशीन से  नकदी चुराने की कोशिश नाकाम

कुलगाम, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । कुलगाम जिले के अर्रेह गांव में चोरों ने रातभर एक एटीएम मशीन से नकदी चुराने की कोशिश की लेकिन वह अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो पाए। एटीएम मशीन नकदी से भरी हुई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि चोरों ने एटीएम से पैसे लूटने के लिए कटर का इस्तेमाल किया लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। अधिकारी ने कहा कि एटीएम कुछ हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन नकदी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि रातभर कोशिश करने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम नमूने एकत्र कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top