Chhattisgarh

उद्योग मंत्री ने किया परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान

वार्ड क्रमांक 18 चारपारा कोहड़िया में परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान किया

कोरबा , 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार की सुबह अपने वार्ड क्रमांक 18 चारपारा कोहड़िया में परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद अपनी अमिट स्याही दिखाते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा की आज कोरबा समेत पूरे प्रदेश में हो रहें नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने महापौर का सीधा चुनाव न कराकर मतदाता भाई बहनो का अधिकार छीन लिया था, भाजपा ने यह महत्वपूर्ण अधिकार वापस दिलाया। आज कोरबा के सभी मतदान केंद्रों में लोगों में उत्साह दिख रहा है, महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिल रहे 1000 की राशि से माताएं लाभान्वित हो रहीं है। शहर में एक साल में विकास की रफ़्तार बढ़ी है। लोगों को मालूम है की भाजपा की सरकार ही जनकल्याण कारी योजनाओं के साथ विकास के कार्यों को रफ़्तार देने का कार्य करती है।

इससे साफ है की लोग भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस के 10 साल के कुशासन पर बटन दबाते हुए भाजपा की महापौर की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभी भाजपा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को जिताने जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top