Uttar Pradesh

चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, झारखंड के यात्री बाल-बाल बचे!

बीच सड़क पर जलती स्कार्पियो।

प्रयागराज से लौटते वक्त मीरजापुर में हुआ हादसा, अफरा-तफरी के बीच यात्रियों ने बचाई जान

मीरजापुर, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल कोतवाली अंतर्गत अष्टभुजा टोल प्लाजा के करीब सोमवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया। प्रयागराज कुंभ मेले से स्नान कर लौट रहे झारखंड के छह यात्रियों की स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते गाड़ी से बाहर निकल आए और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना शिवपुर वृद्धा आश्रम के पास हुई, जब झारखंड के पलामू जिले से आए श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान कर मीरजापुर की ओर लौट रहे थे। अचानक उनकी स्कॉर्पियो में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वाहन में सवार सभी यात्री आग के फैलने से पहले ही गाड़ी से बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। इस दौरान यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित रहा।

कार सवार राकेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई, लेकिन सभी लोग सुरक्षित बच गए। एएसपी ओपी सिंह ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top