
भाेपाल, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज मंगलवार काे पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, प्रखर राष्ट्रवादी, माँ भारती के अमर सपूत श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपने अद्वितीय कौशल संगठन से जनसंघ के विस्तार में अहम भूमिका निभाई, जिसने आज भाजपा जैसे वट वृक्ष का रूप लेकर भारतीय संस्कृति के प्रवाह को अभिसिंचित कर रहा है। आपका ‘एकात्म मानववाद’ का दर्शन व ‘अंत्योदय’ का विचार आज भारतीय राजनीति के केंद्र में है, जो शोषितों, वंचितों, पिछड़ों और गरीबों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करते हुए सभी नागरिकों को विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
