Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरु

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

रायपुर 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार की सुबह 8 बजे से नगरीय निकाय चुनाव के लिये मतदान शुरु हाे है। राजधानी रायपुर सहित 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान जारी है। मतदान आज शाम 5 बजे तक होगा। इसे लेकर मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इधर चुनाव काे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदाता सुबह से ही मतदान केन्द्र पहुंचकर लंबी लाईन में लगकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं।

चुनाव आयाेग द्वारा रायपुर नगर निगम के कुल 70 वार्डों में 1 हजार 95 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है। तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है। जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं। रायपुर नगर निगम में मतदान को सुचारू रुप से कराने के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किये गये हैं। मतदान आज शाम 5 बजे तक होगा। इसे लेकर मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top